Sunscreen लगाने से पहले जान ले SPF का सही मतलब | Boldsky

2018-03-09 97

By now, most of us are aware that wearing a daily SPF is essential for maintaining healthy skin. Even as Black women, the sun's harmful rays can still do immense damage to our skin. UVB rays can lead to certain forms of skin cancer and other unwanted skin conditions.

मौसम चाहे कोई भी हो, यूवी किरणों का प्रभाव हर त्वचा पर पड़ता है। कई बार धूप से बचने के साधारण उपाय अपनाने के बाद भी त्वचा प्रभावित हो जाती है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि घर या घर से बाहर निकलते वक्त सनस्क्रीन क्रीम या लोशन का इस्तेमाल जरूर किया जाए। सनस्क्रीन लोशन का चुनाव करते समय उसमें मौज़ूद सन प्रोटेक्शन फैक्टर यानी एसपीएफ की मात्रा की सही जानकारी होना ज़रूरी हो।